Uncategorized

*खेत मे काम कर रहे 9 मज़दूर आकाशीय बिजली की धमक से हुए घायल, घटना मोहलाई का, सभी खतरे से बाहर*

*बेमेतरा:-* ज़िला अंचल के ग्राम मोहलाई के विगत कल रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की धमक से 9 लोग घायल हो गए है। जिसकी ईलाज ज़िला अस्पताल में चल रही है। बताया जा रहा है कि जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत रजकुड़ी के आश्रित ग्राम मोहलाई में प्रतिदिन की तरह खेतों में एक पुरूष सहित आठ महिला मज़दूर किसानी कार्य कर रहे थे।इसी दरमियान सुबह बारिश के साथ जोरदार बादल की गर्जना शुरू हो गयी। जिससे बचने खेतो में कार्यरत करीब 9 मज़दूर समीप के मोटरपंप घर मे ठहर गए, तभी इसी दौरान तेज बदल की गर्जना के कारण बोर घर मे उपस्थित मज़दूर निकटवर्ती इलाको में बिजली गिरने की धमक के आंशिक चपेट में आ गए।जिसके चलते सभी 9 मज़दूर काफी देर तक घायल होकर बहोश पड़े रहे। जिसके बाद एक व्यक्ति की चेत आने पर तुरन्त परिजनों को खबर देने पर लोगों ने पहुंचकर सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अवगत हो कि वर्तमान में ज़िलाक्षेत्र में निरंतर आकस्मिक बरसात जारी है, जिसके चलते क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरना आम बात हो गयी है। हालांकि कल की घटना को सम्भवतः इस सीजन का पहला आकाशीय बिजली गिरने की घटना बताई जा रही है, जिसके चपेट में आने से 9 मज़दूर घायल हुए है।

Related Articles

Back to top button