कचरे से सजावट,बागवानी और अन्य कलात्मक वस्तुओं का किया जायेगा प्रर्दशन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
दुर्ग। राज्य शासन के आदेशनुसार नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा कचरा अलग करो अमृत दिवस के तहत वार्डो में 8 सितम्बर से प्रतिदिन डोर टू डोर स्त्रोत पृथकीकरण हेतु स्वच्छता निरीक्षक,सफाई दरोगा,वार्ड सुपर वाइजरो और एस एल आर एम सेंटरों के सुपर वाइजरो के द्वारा नागरिको को समझाइश दी जा रही है। साथ ही साथ कचरा कनेक्शन हेतु रिक्शा लेकर जा रही दीदियों को भी घरो से गीला और सूखा कचरा अलग अलग लेने हेतु प्रशिक्षित किया गया है तदनुसार उनके द्वारा उक्त कार्य का प्रतिदिन निष्पादन किया जा रहा है। आयोजन 29 सितम्बर को एनजीओ ब्रांड एंबेसडरों आरडब्ल्यूए समूह द्वारा जनभागीदारी के तहत चौपाटी एसएलआरएम सेंटर वार्ड 29 में सुबह 10.30 बजे और बटालियन एस एमआर एम सेन्टर वार्ड 60 में प्रात: 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे महापौर धीरज बाकलीवाल,स्वास्थ्य प्रभारी समेत एमआईसी सदस्यगण,पार्षदगण और एल्डरमेन को आमंत्रित किया जाएगा।
सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत उत्सव
सुदा के निर्देशानुसार निकाय क्षेत्रान्तर्गत निर्मित समस्त सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय के केयर टेकर के मोबाइल में स्वच्छ शौचालय एप डाउनलोडिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है।जिसके माध्यम से केयर टेकर की उपस्थिति ओर नागरिको का फिल्डबैक लिया जा रहा है।और केयर टेकर को 25 सितम्बर 21 से 29 सितम्बर 21 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यक्रम दिनांक 30 सितम्बर को समस्त शौचालयो में क्यूआर कोड का चस्पा किया जाएगा।क्यूआर कोड सूडा द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।जिसको केयर टेकर के कक्ष में और शौचालय में चस्पा किया जाएगा।
बर्तन भंडार / कचरे से कला प्रदर्शन,कचरा महोत्सव
दिनांक 2 अक्टूबर को बर्तन बैंक की स्थापना और नगर निगम दुर्ग कार्यालय में प्राप्त कचरे से सजावट,बागवानी और अन्य कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। कचरा संबंधी कार्य करने वाले उद्यमियों,स्व.सहायता समूहों,निजी संस्थाओं,एनजीओ,स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। उक्त कार्य के आयोजन उद्घाटन हेतु शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव के अलावा एमआईसी सदस्यगण समस्त पार्षदगण,मनोनीत समस्त एल्डरमेन ब्रांड एम्बेसडर और अधिकारीगण को आमंत्रित किया जाएगा जिसमे सेल्फी प्वांइट का निर्माण किया जाएगा एवं प्रतिभागियों में से विजेताओं का चयन कर पुरस्कार वितरण निगम द्वारा किया जाएगा और साथ ही सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे विवेकानंद सभागार भवन में सम्मान समारोह का कार्य आयोजन किया जाएगा।