चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लिए नव निर्मित सामाजिक भवन का किया लोकार्पण ।Chitrakote MLA Rajman Benz inaugurated the newly constructed social building for the All Backward Classes society.

चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लिए नव निर्मित सामाजिक भवन का किया लोकार्पण ।
जगदलपुर/किलेपाल – बास्तानार ब्लॉक के बड़े किलेपाल में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लिए निर्मित नवीन भवन का चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया लोकार्पण।
विधायक राजमन बेंजाम का स्वागत माध्यमिक शाला तुरांगुर की छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” में नृत्य कर किया गया। पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का जोर-शोर से तारीफ की,समाज के वरिष्ठ लोगो का कहना है कि पिछड़ा वर्ग समाज के लिए चित्रकोट विधानसभा का यह पहला भवन है। जिसके लिए हम विधायक के आभारी है।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी समाज प्रमुखों को बुलाकर चर्चा कर उनकी समस्याओ को जानने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है और कहा मैं आदिवासी समाज का जरूर हु पर जब से विधायक बना तब से सभी समाज का हु।
पिछड़ा वर्ग समाज भी आदिकाल से बस्तर में निवास करती है इसलिए मैं हमेशा से सभी समाज की कल्याण चाहा है। आगे भी सभी समाज के साथ रहूंगा आप लोगो को जो भी समस्या हो मुझे अवगत करवाइए मैं हर संभव प्रयास करुंगा की आपकी समस्या दूर हो।
आज के इस कार्यक्रम में विधायक के साथ जुनकी कर्मा,श्यामवती ठाकुर,मालती मंडावी,नारायण सिंह ठाकुर,मनीराम, नेहरू दीवान, जगतु राम पांडे,हरि दास मानिकपुरी,रामकुमार कश्यप, चंद्रशेखर ठाकुर,जगबन्धु ठाकुर,अलगू प्रसाद कुशवाह,पूज नारायण ठाकुर,लिंगु ठाकुर,दिनेश ठाकुर,भूपेन्द्र ठाकुर,गौकुल बघेल,एवं समस्त कांग्रेस के कार्यक्रता व बास्तानार ब्लॉक के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग उपस्थित रहे।