छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एचआरडीसी में एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा मॉडेक्स यूनिट में विशेष रूप से एसएमएस-3 व अन्य विभाग के लिए  एचआरडीसी में छ: दिवसीय दो एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण में सिमेंस केे फैकल्टी मेम्बर ए वी संतोष ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया। इस दौरान सभी प्रशिणार्थियों ने फीडबैक में फैकल्टी के ज्ञान का प्रमुखता से उल्लेख किया। प्रशिक्षण में एसएमएस-3, ईटीएल, यूआरएम आदि क्षेत्रों में लगे पीएलसी सिस्टम के बारे में गहनता से अध्ययन किया गया तथा वर्तमान समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण में आए श्री मनीष कुमार दुआ, जूनियर अधिकारी (ईटीएल) ने बताया कि कई तरह के जटिल पीएलसी सिस्टम को प्रभावशाली तरीके से प्रशिक्षण में अमल में लाया गया, जो संयंत्र में कार्य करने में उपयोगी साबित होगी।

ज्ञातव्य हो कि इस प्रशिक्षण में सिमेंस पीएलसी पर मुख्य रूप से छ: दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें नये प्रोजेक्ट बनाना, नये डीबी, कार्ड जोडऩा, आईओ कॉन्फिग्रेशन, फॉल्ट फाइडिंग, ट्रबल शुटिंग, प्रोग्राम रीडिंग, हार्डवेयर बदलना, टाइमर, ट्रूथ टेबल आदि पर सिम्युलेशन किया गया। इसके अलावा समकालीन फॉल्ट जो शॉप में आ सकते हैं उनका भी गम्भीरतापूर्वक अध्ययन किया गया।

ज्ञात हो कि मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा इस वर्ष लगभग 275 कार्यपालकों/गैर-कार्यपालकों को एम ओ यू टेऊनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक यहाँ आयोजित 11 प्रशिक्षण कार्यक्रम से 162 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विभाग ने इस वर्ष जिन कम्पनियों से एम ओ यू किया है उनमें एबीबी, सिमेंस, रोक्सरोर्थ एवं एसकेएफ शामिल हैं।

इन प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उप प्रबंधक मानव संसाधन विकास सुभाष पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं विभाग के श्री श्रवण सिंह पुरोहित एवं श्री मनीष ने समन्वयक की भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button