छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रनाम के पहल पर दुर्ग के वाजपेयी दंपति ने किया देहदान: On the initiative of Pranam, the Vajpayee couple of Durg donated the body

दुर्ग। मानवता की भलाई के लिए मरणोपरांत देहदान की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत करने वालों में दुर्ग के वाजपेयी दंपत्ति का नाम शामिल हो गया है। दुर्ग के आदित्य नगर 11/17 एचआईजी निवासी आशीष वाजपेयी एवं उनकी पत्नी रेखा वाजपेयी ने सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात उनके माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की। एम्स रायपुर के नाम लिखी गई इस वसीयत के बारे में देहदान करने वाले आशीष वाजपेयी ने कहा कि हमारे मरने के बाद जिंदा समाज की भलाई के लिए कुछ काम आ सके इसी उद्देश्य से हम मानवधर्म का पालन करते हुए देहदान कर रहे हैं ।

देहदान की इस नेक पहल के दौरान उपस्थित जनों में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के अलावा देहदान करने वाले वाजपेयी दंपति की पुत्रियां तृप्ति और आदित्य वाजपेयी ने भी देहदान की काउंसलिंग के दौरान भावनात्मक योगदान दिया ! प्रनाम के द्वारा विगत 13 वर्षों से भी ज्यादा समय से भिलाई दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में देहदान एवं नेत्रदान की अभिनव पहल अनवरत जारी है, जिसका हेल्पलाइन नं. 9479273500 है।

Related Articles

Back to top button