Uncategorized
*हाईस्कूल लावातरा में हुआ कोरोना जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण*
*बेमेतरा:-* जिलान्तर्गत बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य जांच टीम बेरला द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कोरोना जांच किया गया। इस अवसर पर नवमी कक्षा के सभी विद्यार्थियों का कोरोना जांच भी किया गया। वही स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा कक्षा नवमी एवं कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत विद्यार्थियों को उनकी स्वास्थ्यगत परेशानियों के आधार पर नि:शुल्क टेबलेट, मलहम एवं सिरप वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी- रविशंकर देशलहरे, व्याख्याता- भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू, सुश्री शहनाज बानो खान एवं श्रीमती जमुना साहू का विशेष सहयोग रहा।