![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210917-WA0409.jpg)
कवर्धा। ग्राम पंचायत तालपुर में आदिवासी गोड़वाना द्वारा आयोजित कर्मा जयंती समारोह में मंत्री मो. अकबर हुए शामिल
कवर्धा 17सितंबर2021 को ग्राम पंचायत तालपुर में आदिवासी गोड़वाना द्वारा आयोजित कर्मा जयंती समारोह में मंत्री मोहम्मद अकबर ने शामिल होकर आदिवासी भाइयों को कार्यक्रम में उपस्थित हो कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।