भिलाई निगम के 20 केन्द्रों में आज लगाया जायेगा कोविशिल्ड और 6 केन्द्रों में कोवैक्सीन का टीका: Kovashield will be vaccinated in 20 centers of Bhilai Corporation today and vaccine vaccine in 6 centers
भिलाई। शनिवार 18 सितंबर को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा जबकि कोवैक्सीन के लिए निर्धारित केन्द्र में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लिए सिर्फ द्वितीय डोज का लगाया जाएगा। निगमायुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने शेड्यूल जारी किया है!
इन केन्द्रों में लगेंगे कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका –
वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 04 सियान सदन राधिका नगर, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन के सामने दुबे पशु आहार सुपेला, वार्ड 68 ऑफिस बिल्डिंग के सामने भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर 08, वार्ड 26 दुर्गा मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 गणेश मंच दशहरा मैदान शांतिनगर, वार्ड 23 सिंधी भवन पार्षद कार्यालय के पास केम्प 02, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पम्प हाउस, वार्ड 28 सामुदायिक भवन दर्री तालाब बिजली नगर, वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन बालाजी मंदिर सड़क नंबर 52 एवं 54, वार्ड 32 दीनदयाल उपाध्याय आंगनबाड़ी के पास जांजगीर चौक, वार्ड 36 सामुदायिक भवन गौतम नगर, वार्ड 35 गणेश पंडाल सड़क 36 – 37 के बीच शास्त्रीनगर खुर्सीपार, वार्ड 38 सामुदायिक भवन गार्डन एचएससीएल कॉलोनी, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 52 महाराष्ट मंडल सड़क 03 सेक्टर 04, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 मां शेरावाली मंदिर जोनल मार्केट सेक्टर 10 में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।
इन केन्द्रों में लगेंगे कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का टीका –
वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिव मंदिर कांजी हाउस, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 32 पीएचसी खुर्सीपार में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा!