आपदा प्रबंधन शिविर में फायर फाइटिंग एवं रेस्क्यू वर्क के बारे में दी गई प्रायोगिक जानकारी:Experimental given about fire fighting and rescue work in disaster management camp Information

महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम में प्रतिभागियो ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम
भिलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा बी.एस.पी. उच्चतर मा. वि. सेक्टर -8 में संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट गाइड रोवर रेंजर आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर के चौथे दिन के शिविर में शिविर संचालक लीडर ट्रेनर अशोक देशमुख व सहायक संचालक केसरिन बेग के द्वारा पेय जल शुद्विकरण के बारे में बताया गया। प्राकृतिक रूप से पानी को पीने लायक कैसे बनाये इसकी प्रायोगिक जानकारी विस्तार से दी गई।
द्वितीय सत्र में नगर सेना दुर्ग के फायर ब्रिगेड एवं नगर सेना के कमांडेंट एस.डी. विश्वकर्मा और उनकी टीम के नेतृत्व मे फायर फाइटिंग एवं रेस्क्यू वर्क के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई। स्काउट, गाइड, रोवर, व रेंजर ने आग, पानी, भूकम्प, बाढ, प्राकृतिक और मानव निर्मित इत्यादि आपदा के विभिन्न प्रकार, उनसे होने वाले नुकसान और बचाव की जानकारी ली और उपलब्ध सभी यंत्रों का नाम और उसका व्यवहारिक प्रयोग करना सीखा। नगर सेना के बल द्वारा इसका प्रर्दषन करके बताया गया। तीसरे सत्र में बाढ आपदा के समय पुल निर्माण प्रोजेक्ट वर्क में टेऊसल का प्रयोग कैसे किया जाता है का प्रर्दषन करके बताया गया। नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम का प्रर्दषन किया गया। आक्रमण होने पर बचाव कैसे करे, घायलो का प्राथमिक उपचार कर उन्हें चिकित्सा सुविधा स्थल तक कैसे पहुंचाये, आग कैसे बुझायें इसका प्रर्दशन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य संघ कोषाध्यक्ष पुष्कर चंद्राकर का स्वागत स्काउटिंग परंपरानुसार स्कार्फ वागल तथा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल कोसरे समाज सेवी ने किया। शिविर संचालक अशोक देशमुख ने शिविर प्रतिवेदन मे शिविर उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की जानकारी से अवगत कराया।
अविनाश चंद्राकर जिला मुख्य आयुक्त, उपाध्यक्ष सुनीता संजय बोहरा, पी. के. पांडे संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय दुर्ग संभाग, प्रवास सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. बी. रघु सहायक संचालक, सत्यनारायण स्वामी सहायक संचालक संयुक्त कार्यालय दुर्ग, महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम में सहायक संचालक किर्तिलता देशमुख, हेतराम धु्रव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट दुर्ग अवधेष विश्वकर्मा, अमीता हरमुख, चुम्मन लाल यादव, चंद्रप्रकाश शुक्ला, चंद्रशेखर दिल्लीवार, मोहनलाल साहू, लालजी चंद्रवशी, सत्यनारायण साहू, माया एस. पेटकर, देविका रानी वर्मा, इतवारी राम चेलक, के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।