छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर और उसके सफाई कर्मी है एक दूसरे के पूरक: The city and its sweepers complement each other

दुर्ग। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बब्बन रावत ने कलेक्टर परिसर के सभाकक्ष में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की समस्या पर चर्चा की। उन्होंने कहा प्रत्येक शहर और उसके सफाई कर्मी एक दूसरे के पूरक है इसलिए इनकी प्रत्येक समस्या का निवारण करना अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। सिवर में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना एवं ठेकेदारों के अंदर काम करने वाले सफाई कर्मियों की सभी सुविधाओं की मॉनिटरिंग करना अधिकारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि ने निगम के अंतर्गत काम करने वाले 565 महिला मानदेय श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाने की बात कही। जिस पर उन्होंने संज्ञान लिया और उन्हें लिखित में आवेदन देने के लिए कहा ताकि त्वरित निराकरण किया जा सके।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, भिलाई निगम आयुक्त श्री प्रकाश  कुमार सर्वे, दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button