छत्तीसगढ़
अनुपस्थित व WH रिजल्ट वाले विद्यर्थियो का निराकरण कॉलेज में ही हो:- ABVP बेमेतरा ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*
छत्तीसगढ़ :- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा PG कॉलेज बेमेतरा में प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिन जिन विद्यार्थियों के परिणाम में Absent, WH अथवा Supply आया हो , छात्रों के हित में देखते हुए , विद्यार्थी परिषद ने मांग की विद्यार्थियों का समाधान , कॉलेज परिसर में किया जाए क्योंकि बेमेतरा जिला ग्रामीण अंचल के साथ-साथ कॉलेज हेमचंद विश्वविद्यालय की दूरी दूर होने के कारण विद्यार्थियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है
बेमेतरा नगर मंत्री रौनक चांवला के नेतृत्व में, नगर सहमंत्री दुर्गेश्वर वर्मा, मुस्कान कोठारी , महाविद्यालयप्रमुख उर्वसी वर्मा , महाविद्यालय सह प्रमुख रमेश सिन्हा , कार्यालय मंत्री धात्री साहू ,SFS सह प्रमुख अजय देवांगन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे