Uncategorized

*क्षेत्र की फसल व वातावरण की शुद्धता को बचाने के लिए सरदा में जनसुनवाई में जरूर पहुँचकर विरोध दर्ज कराए किसान बंधु – अवधेश चंदेल*

किसान बंधु – अवधेश चंदेल*
बेमेतरा जिला के अंतर्गत ग्राम सरदा में रोलिंग मिल,स्पंज आयरन,और फर्नेश फैक्टरी के खिलाफ क्षेत्र के किसान बंधु को जानकारी देने की 8 सितम्बर को सरदा हाई स्कूल में जनसुनवाई में अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई पहुँचकर विरोध दर्ज कराए व क्षेत्र के उपजाऊ मिट्टी को बंजर होने से बचाये आस पास के वातारण को अशुद्ध होने से बचाये ये सारी बातों को चर्चा किसान भाइयों से चर्चा करने सरदा,भिलौरी,बुढ़ाजौंग,बावनलख,भटगॉव,आन्दू,अतरगढ़ी, देवरी,जामगांव पहुँचे पूर्व विधायक अवधेश चंदेल साथ मे भाजयुमो जिला मंत्री लालू साहू,मंडल बेरला महामंत्री पेखन साहू।
अवधेश चंदेल ने किसान भाइयों से मिलकर कहा कि आज फैक्टरी क्षेत्र को देख ही रहे है दूसरा वहां के आस पास फसल को भी सब देख रहे है ।कार्बनडाई ऑक्साइड अधिकता बढ़ने से हमे दो तरीके से नुकसान पहले आस पास वातावरण में प्रदूषित हवा से सेहत में नुकसान दूसरा हमारे फसल में पैदावार में सीधा कमी व फसल में किट के अधिकता देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button