छत्तीसगढ़
वन अमले ने बचाई दो लंगूरों की जानOrganizing tree plantation for the construction of nutrition garden, awareness campaign related to Kovid-19 vaccination, activities related to child protection Forest staff saved the lives of two langurs
वन अमले ने बचाई दो लंगूरों की जान
कवर्धा, 04 सितम्बर 2021। भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण के पास करियाआमा नाका से लगे विद्युत के ट्रांसफार्मर में दो लंगूर विद्युत करंट की चपेट में आ गए थे। दोनों लंगूर बुरी तरह करंट की चपेट में आकर तड़प रहे थे और खुद को नहीं छुड़ा पा रहे थे। पास में ड्यूटी पर उपस्थित श्री रायसेन सिन्हा, चौकीदार करियामा वनोपज जांच नाका तथा वनरक्षक घनडबरा परिसर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सूखे बांस की मदद से दोनों लंगूरों को जो ट्रांसफार्मर के पास पोल पर करंट से चिपके हुए थे, उन्हें हटाकर उनकी जान बचाई। दोनों लंगूरों को थोड़ी देर प्राथमिक उपचार के बाद वापस जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।