छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल ने सीएम की माता और अपनी दादी के निधन पर व्यक्त किया दुख कहा मेरी दादी बिंदेश्वरी ने हमेशा मुझे आगे बढऩे का दिया आशीर्वाद: विजय बघेल

सांसद विजय बघेल ने सीएम की माता और अपनी दादी के निधन पर व्यक्त किया दुख

कहा मेरी दादी बिंदेश्वरी ने हमेशा मुझे आगे बढऩे का दिया आशीर्वाद: विजय बघेल

भिलाई । दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता व अपनी दादी श्रीमती बिंदेश्वरी देवी बघेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है। सांसद श्री बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पूज्यनीय दादी जी बेहद सरल सीधी व व्यावहारिक थी। वे सभी को समान रूप से प्रेम करती थी। उन्होंने मुझे भी आगे बढऩे के लिए हमेशा आशीर्वाद दिया वह हम सब को कुछ नया करने और आगे बढऩे के लिए हमेशा प्रेरित करती थी व कमी देखने पर डांट डांटती भी थी। उनके स्नेह पूर्ण डांट से  मेरे मन में हमेशा कुछ अच्छा और कुछ नया करने की ललक पैदा हुई। सांसद श्री बघेल ने पूजनीय दादी जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए ईश्वर से यह भी प्रार्थना की है कि सबको प्रेम बांटने वाली हमारी पूज्यनीय दादी जी का फिर से हमारे ही परिवार में पुनर्जन्म हो  ताकि उनके लाड प्यार प्रेम से हम सभी कभी वंचित ना हो सके।

एक क्लिक कर देखे विडियो..

पुराने कर्मचारी ही निकले शराब भट्टी में हुई चोरी के आरोपी : #सबका संदेश

प्रधानमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग में सार्वजानिक रूप से घोषणा की , अब वादाखिलाफी : #सबकासंदेश

जानिये कैसे चेन बनाकर करते थे ठगी, मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार : सबका संदेश

Related Articles

Back to top button