छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लवकुश बेलचंदन के सेवानिवृत्ति होने पर दी गयी विदाई:Farewell given on the retirement of Lavkush Belchandan

दुर्ग। आज लवकुश बेलचंदन शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए। विभाग में रहते हुए उन्होंने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। वो रीडर नजूल न्यायालय और सहायक जि़ला नाजिऱ का कार्यभार देख रहे थे। इस अवसर पर जिला कार्यालय दुर्ग कलेक्ट्रेट दुर्ग परिवार के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर बी बी पंचभाई ने बताया गया कि बेलचंदन द्वारा शासकीय कार्यों का निर्वहन बड़े ही अच्छे ढंग से किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा,  जागेश्वर कौशल, सरोज महिलाँगे सहित जि़ला कार्यालय के लिपिकगण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने सेवानिवृत श्री बेलचंदन जी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button