छत्तीसगढ़

ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना की क्रियान्वयन की तैयारियोंCollector took a meeting and reviewed the preparations being made for the National Lok Adalat Preparations for implementation of rural agricultural labor justice scheme

ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना की क्रियान्वयन की तैयारियों
एवं जिले मे अल्प वर्षा की रिपोर्ट देने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 31 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले मे अल्प वर्षा से फसलों की हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए है। राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए 6 हजार रूपये सालाना अनुदान सहायता प्रदान की जायेगी। इसके तहत पंजीयन एवं आवेदन लेने का कार्य जिले में 01 सितम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के पास आवेदन जमा कराना होगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये कि वास्तविक एवं जरुरतमंद व्यक्तियों को इसका लाभ मिले किसी भी हितग्राही का आवेदन निरस्त न हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिलाधीश ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर पात्रता अनुसार इसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इन प्रकरणों के निराकरण मे मानवीय सहानुभुति बरती जाय। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी मैदानी क्षेत्र के भ्रमण कर सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी कार्य करें। जिलाधीश ने कहा कि विभागीय अधिकारी जब भी मैदानी क्षेत्र के भ्रमण पर जाते हैं तो आंगनबाड़ी/स्कूल मे मध्यान्ह भोजन अवश्य ग्रहण करें और उसकी गुणवत्ता परखें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले मे टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली।
जिलाधीश ने उप संचालक कृषि से जिले मे खाद के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे प्रवेश प्रक्रिया एवं स्टाॅफ की भर्ती के संबंध मे जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सचिवालय जनचैपाल, संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का विभागवार जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button