छत्तीसगढ़

_शैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज द्वारा किया गया ऑनलाइन वेबीनार__Online webinar done by Academic Cell Shrivas Samaj_

_शैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज द्वारा किया गया ऑनलाइन वेबीनार_

_शैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज के तत्वाधान में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2021 को किया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री विकास श्रीवास ( वैज्ञानिक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान, ISRO, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुनंतपुरम ) तथा डॉ भारती श्रीवास ( BAMS, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर ) रहे। श्री विकास श्रीवास में अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी दी , चूकि वे चंद्रयान द्वितीय प्रक्षेपण ने डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर के पद में थे अतः इस संबंध में रुचिकर तथ्य प्रतिभागियो को बतलाया, उन्होंने बतलाया कि किसी भी परीक्षा में कम अंक मिलने अथवा फेल हो जाने से आप असफल नही होते, लगातार सकारात्मक दिशा में मेहनत करके लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, वहीं डॉ. भारती श्रीवास ने प्रतिभागियों को बतलाया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी ऊर्जा का 100 प्रतिशत, सतत, सही दिशा में उपयोग करना आवश्यक है ।_

_इससे पूर्व शैक्षिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें प्रकाश श्रीवास को प्रथम तथा साकेत श्रीवास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । साक्षात्कार परीक्षा में प्रथम स्थान विनीता श्रीवास तथा द्वितीय स्थान पर प्रकाश श्रीवास रहे।तखतपुर श्रीवास समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएँ दी और कहा कि समाज के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करते रहें!_
_इस आयोजन में घनश्याम श्रीवास, दीपक श्रीवास ,ज्योति श्रीवास, विनोद श्रीवास, गौरव श्रीवास, पूजा श्रीवास, साकेत श्रीवास ,आस्था श्रीवास, युमल श्रीवास अलका श्रीवास अमृता श्रीवास अनिमेष श्रीवास अनीता श्रीवास अर्चना श्रीवास, गुजत श्रीवास, लिकेश श्रीवास, विनीता श्रीवास, नेहा श्रीवास, निशा श्रीवास, प्रियंका श्रीवास, प्रकाश श्रीवास, समीर श्रीवास, राम प्रसाद श्रीवास, सत्यवती श्रीवास, सौरभ श्रीवास, किरण श्रीवास, थलेश श्रीवास, श्रेयांश श्रीवास, सोनिया श्रीवास, सोनू श्रीवास, विकास श्रीवास, विनीत श्रीवास शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश श्रीवास , प्रमोद श्रीवास, आनंद श्रीवास, , संजय ( नानु ) श्रीवास ने किया आभार प्रदर्शन श्री अमित श्रीवास तथा श्री उपेंद्र श्रीवास द्वारा किया गया।_

Related Articles

Back to top button