छत्तीसगढ़देश दुनिया

आजादी का महत्व बताने शौर्य संगठन ने मनाया अमृत महोत्सव Shaurya Sangathan celebrated Amrit Mahotsav to show the importance of independence

आजादी का महत्व बताने शौर्य संगठन ने मनाया अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव पर नेयुके दुर्ग कर रहा फ़िटनेस जागरूकता कार्यक्रम, जिले भर में रक्तदान, फ्रीडम रन सहित अनेक जागरूकता अभियानों का आयोजन


उतई/दुर्ग:- फील्ड आउटरीच ब्यूरो रायपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन एवं नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन के सहयोग से आदर्श ग्राम कोड़िया में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शौर्य युवा संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने बताया कि झंकार लोक कला मंच अहिवारा के माध्यम से भारत देश की आजादी को लेकर नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। साथ ही वीर शहीदों के बलिदान एवं आजादी के महत्व को नाट्य के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया।
नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के सलाहकार आदित्य भारद्वाज ने कार्यक्रम के उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वीर शहीदों के बलिदान व आजादी के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
आदित्य जी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को सार्थक बनाने फिटनेस का डोज़- आधा घंटा रोज के मूलमंत्र के साथ फिटनेस पर अधिक ध्यान देने प्रेरित किया जा रहा है। इसी के साथ रक्तदान शिविर, फ्रीडम रन व अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यादवेंद्र साहू, ममता साहू, लक्ष्मी निषाद, रवि साहू, आरती निषाद, सिद्धि, गायत्री, नेमचंद एवं शौर्य युवा संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button