Uncategorized

*बेरला में तहसील कार्यालय की सुरक्षा में सेंध लगा रहे आवारा कुत्तों का झुण्ड*

*(सैकड़ो फरियादियों एवं कर्मचारियों के बीच कुत्तो की गतिविधि जनमानस के लिए चर्चे का विषय)*

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला के बेरला तहसील कार्यालय में इन दिनों स्थानीय आवारा कुत्तो का जमावड़ा नज़र आ रहा है। जिसमे दर्जनों की तादाद में कुत्ते तहसील कार्यालय की सुरक्षा में सेंध लगाकर दफ्तर पहुंचे फरियादियों एवं कर्मचारियों को परेशान कर रहे है। जबकि उक्त कार्यालय में बेरला तहसीलदार स्वयं मौजूद रहती है,वही उनके सरकारी वाहन कर समीप कुत्तो की आवारागर्दी आम जनता के लिए चर्चे का विषय बन गया है। जिससे तहसील कार्यालय की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है, क्योंकि इस दफ्तर में रोजाना सैकड़ो लोगो की भीड़ रहती है वही अनुविभागीय एवं जिला स्तरीय उच्च अफसरों का भी दौरा रहता है, इसके बावजूद आज सालभर से कुत्तों की तहसील कार्यालय के अंदर चहलकदमी एवं गतिविधि आम जनमानस के खतरनाक है। जिस पर तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक के अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button