छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2021 हेतु आवेदन 5 अक्टूबर तकTips given to promote the policies of Congress in Bemetara assembly level social media workshop – MLA Ashish Chhabra Application for National Bravery Award 2021 till 5 October

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2021 हेतु आवेदन 5 अक्टूबर तक

कवर्धा 26 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आगामी पांच अक्टूबर तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कवर्धा में आवेदन आंमत्रित किए गए है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के तहत बालक, बालिका द्वारा द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया होना चाहिए। इसी तरह बालक, बालिका द्वारा कम से कम 06 वर्ष एवं अधिकतम 18 वर्ष तक हो (घटना दिनांक को)। शौर्य कार्य की अवधि एक जुलाई 2020 से 30 सितम्बर 2021 के मध्य होना चाहिए। आवश्यक कागजात के तहत ’एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी। समाचार पत्रों की कतरने, जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ हो। दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं चार अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो। घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस या अन्य विभाग)। आवेदन तीन प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कबीरधाम में प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button