छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्नPlayers who have won Khelo India Youth Games 2019 and 2020 medals will be honored by giving cash District level task force committee meeting concluded
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
नारायणपुर, 24 अगस्त 2021 – कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में बीते दिन कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में कोविड-19 की टेस्टिंग की जानकारी ली तथा बाहर से आने-जाने वाले लोगों की जांच नियमित रूप से करने कहा। उन्होंने जिले में एक्टिव केस की जानकारी ली, बताया गया कि जिले में 3 एक्टिव केस है। कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी ली तथा एक सप्ताह का सघन वैक्सीनेशन प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए माहका इंडोर स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर बनाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने भी कहा। अवकाश के दिनों में नाकों पर कोविड टेस्टिंग टीम द्वारा सैंपलिंग करने कहा। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर में मरीजों हेतु बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने गांवों में वैक्सीनेशन की जानकारी ली और जिन गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, उसकी जानकारी देने कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पूजारी, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ जीआर मंडावी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे