खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। पोंडी में निकला पृथ्वीराज चौहान जयंती पर शोभा यात्रा-SABKA SANDESH

कवर्धा/पोंड़ी। मंगलवार के दिन सबसे शक्तिशाली राजाओं में नाम शुमार रहने वाले सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के दिन पोंडीराज चौहान समाज के सामाजिक लोगो के द्वारा भव्य शोभा यात्रा डीजे की धुन में निकालकर जयंती मनाया गया।शोभा यात्रा के पूर्व पोंडीराज चौहान समाज के अध्यक्ष झमसिंह(टन्नु)चौहान के निवास स्थान पर सामाजिक लोगो के द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात महादेव पारा वार्ड नंबर 07 से भव्य शोभा यात्रा पाली पारा से होकर,सतनामी पारा, बस स्टैंड,चौहान पारा, शीतला मन्दिर पारा,साहू पारा, कुम्भकार पारा से होकर पुनः महादेव पारा में आकर भव्य शोभा यात्रा का समापन हुआ इस बीच यात्रा में समाज की महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी समाजिक शोभा यात्रा में डीजे के धुन में थिरकते नजर आए ।अध्यक्ष झमसिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी कार्यक्रम समाज की ओर से नही किया जा रहा था लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए पूरे शोशल डिस्टेंस बनाकर पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े धूम धाम से पूरे पोंडी राज चौहान समाज की ओर से मनाया गया और आगे भी इसी तरह समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन पोंडीराज चौहान समाज की ओर से किया जाएगा।इस शोभा यात्रा कार्यक्रम में पोंडी राज चौहान समाज के अध्यक्ष झमसिंह चौहान,उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान,सचिव दीपक चौहान,सलाहकार संजय सिंह,मानसिंह चौहान,सुनील चौहान,पूरन चौहान ,अमर चौहान,जैकी चौहान,गुलाब चौहान,विकास चौहान,कमलेश चौहान सहित समाज के बड़े संख्या में महिलाएं व बच्चे भव्य शोभा यात्रा शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button