Uncategorized

*सद्भावना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी अफसरों ने ली शपथ*

*बेमेतरा:-* राज्य शासन के निर्देश पर सद्भभावना दिवस के मौके पर विगत गुरुवार की शाम 4:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा परिसर में कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की प्रतिज्ञा ली। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-अरविन्द कुजुर ने अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई। प्रतिज्ञा में कहा गया है कि “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भातरवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-पंकज पटेल, डीएसपी (मुख्यालय)- रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेरला- तेजराम पटेल, सुबेदार- संजय सुर्यवंशी, मुख्यलिपिक -हरिओंम विश्वकर्मा सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button