Uncategorized

बेड़ा चौक महन्त में एकदिवसीय रामायण गायन का हुआ आयोजन

रवि तम्बोली

जांजगीर चंपा -सावन मास के शुभ अवसर पर ग्राम महन्त के बेड़ा स्थल कहरा पीपर चौक पर एक दिवसीय श्री राम चरित गायन का आयोजन ग्राम सरपंच श्रीमती बद्रिका बाई परमहंस के संयोजकत्व में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम दरबार एवं रामायण की पूजा अर्चना के उपरांत हुआ इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, जय चण्डी दाई लोक कल्याण समिति के संयोजक एवं ग्राम विकास सेवा समिति के अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ने अपने उद्द्बोधन में रामायण की महिमा का बखान करते हुए महन्त ग्राम की धर्मिक मान्यताओं एवं संस्कारों का उल्लेख करते हए उपस्थित जनों एवं युवा पीढ़ी को बेड़ा में पुरातन समय से चले आ रहे परम्परा को बताया कि जब भी ग्राम में कबीर सन्त समागम होता था तो ग्राम के सभी समाज के बड़े बुजुर्ग श्रद्धा भाव से उपस्थित होकर अपनी सार्वजनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी सहभागिता निभाया करते थे जिसके तहत महन्त ग्राम की सामाजिक व्यवस्थाएं आज भी सुचारू रूप संचालित हैं ।
इस अवसर पर सरपंच पति डॉ राजू परमहंस ,पूर्व सरपंच धनाऊ राम किरण ,जोहन सूर्या ,मोहरसाय सूर्यवंशी ,गोवर्धन पंच , दिवाकर सिंह ,बसन्त सिंह सहित जन मानस उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button