Uncategorized
20 अगस्त – “विश्व मच्छर दिवस
हर साल 20 अगस्त को दुनियाभर में विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. विश्व मच्छर दिवस को मनाने का उद्देश्य मच्छरों के खात्मे के लिए मिल-जुलकर प्रयास करना है. विश्व मच्छर दिवस की शुरुआत 20 अगस्त 1897 को हुई थी जब भारत में कार्यरत ब्रिटिश डाक्टर सर रोनाल्ड रास ने लंबे शोध और परिश्रम के बाद इस तथ्य को खोज निकाला कि मनुष्य में मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के लिए मादा मच्छर जिम्मेदार है. डाक्टर रोनाल्ड रास की इस खोज से मच्छरों के संक्रमण से निपटने के तरीके और दवाएं खोजी जा सकी और मलेरिया पर नियंत्रण के उपाय शुरू हुए., सुबोध धर शर्मा राज्य सलाहकार*
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़