छत्तीसगढ़

महिला समूह ठेलका द्वारा सब्जी की टोकरी भेंटAdditional Chief Secretary inspected Swami Atmanand English Medium School Vegetable basket presented by women’s group Thelka

महिला समूह ठेलका द्वारा सब्जी की टोकरी भेंट

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 19 अगस्त 2021-महिला स्व-सहायता द्वारा ग्राम ठेलका के चारागाह के लिए आरक्षित जमीन पर साग-भाजी का उत्पादन किया जा रहा है। आज प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डाॅ. एस भारती दासन आज बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम ठेलका गौठान के निरीक्षण मे पहुचे इस दौरान महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सब्जी करेला एवं केला की टोकरी भेंट की। वरिष्ठ अधिकारियों ने समूह की अन्य गतिविधियों के संबंध मे पूछताछ की तो बहनों ने बताया कि वे सब्जी उत्पादन के साथ-साथ दोना-पत्तल भी तैयार कर मुनाफा कमा रही है। इसके अलावा समूह द्वारा आटा चक्की का संचालन किया जा रहा है। एसीएस श्री साहू ने एवं विशेष सचिव डाॅ. भारती दासन ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा मे किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास

 

 

भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजूर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button