छत्तीसगढ़

ग्राम चक्रवाय में श्रावण मास रामायण संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

ग्राम चक्रवाय में श्रावण मास रामायण संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

बम बम भोले समिति द्वारा किया जा रहा है।

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा

 

 

 

मारो (बेमेतरा) 18 अगस्त 2021
जिले के नवागढ़ अनुविभाग के अन्तर्गत नांदघाट तहसील के ग्राम चक्रवाय, पोस्ट-मारो मे 22 एवं 23 अगस्त को दो दिवसीय श्रावण मास रामायण संगीत प्रतियोगिता का आयोजन बम बम भोले समिति द्वारा किया जा रहा है। संगीत प्रतियोगिता के आचार्य मारो निवसी पंडित दशरथ चौबे होंगे। जिसका प्रथम पुरस्कार 10051 रु. सरपंच मेघनाथ डहरिया द्वारा दिया जायेगा, द्वितीय पुरस्कार 7051 रु. भोजराम यादव जपपद पंचायत सदस्य झुलना के द्वारा रखा गया है एवं तृतीय पुरस्कार 3051 रु. सरपंच ग्राम पंचायत लोहडंगिया हेमराम दिवाकर के द्वारा रखा गया है। चौथा पुरस्कार 1551 रु., पंचम से नवम पुरस्कार 1051 रु. प्रदान किया जायेगा। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सोमन लाल यादव, हीरालाल राजपूत, भोजराम यादव ने बताया कि आयोजन का यह छठवां वर्ष है जिसमें बड़ी संख्या मे पथरिया, सिलदहा, सरगांव, भांटापारा, नांदघाट, संबलपुर एवं मुंगेली अंचल से बड़ी संख्या मे रामचरित मानस मण्डली शामिल होते आ रहे हैं। दूर दराज से आये संगीत मण्डलियों के भोजन एवं रहवास की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाती है। ग्राम चक्रवाय के रामकृष्ण राजपूत, मुकेश राजपूत, प्रदीप चैहान, हेमराज राजपूत, गोविन्द राजपूत, बलदाउ राजपूत, तुकेश्वर राजपूत, राजकुमार, रामचंद्र, लखन, चन्द्रकुमार (बबलू) राजपूत ने मानस वृंद से अपील करते हुए रमायण संगीत प्रतियोगिता मे भाग लेकर इसका लाभ उठाने का आव्हान किया है। ग्राम चक्रवाय रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणपुर चैक से 03 कि.मी. पश्चिम दिशा मे स्थित है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button