कोंडागॉव में हुई कोसरिया मरार पटेल समाज की बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल जी के आतिथ्य में कोंडागॉव में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा हुई एवम 11 अगस्त को दुर्ग में होने जा रहे कर्मचारी व्यापारी सम्मेलन एवम राजनीतिक विभूतियों व उत्कृष्ट छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम की तैयारी के विषय मे जोर दिया गया । ज्ञात हो कि 11 अगस्त को कोसरिया मरार पटेल समाज का कर्मचारी व्यापारी सम्मेलन तथा राजनीतिक विभूतियों व उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम दुर्ग में रखा गया है जिसके तैयारी के सम्बंध में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल जी कोंडागॉव पहुंचे थे स्थानीय शीतला माता मंदिर प्रांगण में बैठक रखा गया था जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल जी, प्रदेश महामंत्री घनश्याम कौशिक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रितेश पटेल जी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति हेमलता कौशिक जी, संभाग अध्यक्ष रोहित पटेल जी, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी कमलकांत पटेल जी, संभागीय विधि सलाहकार लखन पटेल जी, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मति देशवती पटेल जी, कर्मचारी प्रकोष्ठ से पारस पटेल जी, भानु पटेल जी, धनेश्वर कौशिक जी समेत सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।