प्रशिक्षण व कौशल विकास से महिलाएँ बनेगीआत्मनिर्भर …..ज्योति सक्सेना प्रदेश प्रवक्ता नशिसंघ

जांजगीर – निःशुल्क महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम पामगढ़ के सतनाम भवन मे आयोजित निःशुल्क महिला प्रशिक्षण सिलाई ,पार्लर, मार्शल आर्ट ,पेपर बेग ,नारी परिचर्चा आदि कार्यक्रम का आयोजन श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति सक्सेना प्रदेश प्रवक्ता नवीन शिक्षक संघ रायपुर छत्तीसगढ उन्होंने नारी विषय पर अपना उद्बोधन दिए महिलाओ को अपने आपको कमजोर नही समझना चाहिए जो प्रशिक्षण मिल रहे है उसे ध्यानपूर्वक एकाग्रता से सीखें क्योंकि समय बार बार नही मिलता पूरी ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़े अपने आपको सशक्त बनाये संघर्ष करते रहे नयी-नयी तकनीकी सीखते रहे और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाये मुख्य अतिथि ज्योति सक्सेना ने महिलाओ एवं बालिकाओ को प्रोत्साहन करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इनाम मे मेडल कलम दिये संस्था को हरसंभव मार्गदर्शन एवं सहयोग देने कीबात कही जिससे क्षेत्र की बालिकाए एवं महिलाए निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ सके कार्यक्रम के नारी परिचर्चा मे कला खरे, परमेश्वरी , कनुप्रिया, बबीतालहरे ,निकिता ,बबली,दिक्षा, संगीता, करिना तात्कालिक भाषण मे दिपमलिका , संजना ,आयशा सिदार, ,चंचल टंडन , कविता स्वागत गीत मे रानी लहरे सरिता बंजारे एवं नारी कविता पाठ मे विदेश्वरी बंजारे को पुरस्कार मिला कार्यक्रम के आयोजक यूनिशा टंडन , उमेशकांत एवं नारायण टंडन , राजकिरण बर्मन एवं समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे ।निःशुल्क महिला प्रशिक्षण संस्था पामगढ़ की और से श्रीमती ज्योति सक्सेना जी को नारी सम्मान 2021 से सम्मानित कर मोमेंटो,श्रीफल,शाल देकर सम्मानित किय
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बराबरी का साथ निभाए, महिलाएं अब आगे आए सभी महिलाओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ