स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता संपन्न Make tricolor competition on the eve of Independence Day
*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता संपन्न*
माधवराव सदाशिव गोलवलकर प्राथ./उच्च.प्राथमिक शाला सराईपाली(मंदिर स्कूल)में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के लिए ऑनलाइन तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 100 से अधिक बच्चों ने विभिन्न वस्तुओं से तिरंगा बना कर ऑनलाइन प्रतिभागी बने।कार्यक्रम के संयोजक हिंदी शिक्षक सुन्दर लाल डडसेना ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अपनी स्वरचित कविता- देश का प्यारा झंडा- तिरंगा के साथ कार्यक्रम का आगाज किया उसके पश्चात बच्चों से तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता के संबंध में विचार आमंत्रित किये गए,इस कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह दिखा व आने वाले समय में इसी प्रकार के कार्यक्रम करने पेशकश की गई।
झंडा बनाओ प्रतियोगिता में अंग्रेजी माध्यम(मंदिर स्कूल) सराईपाली के बच्चों ने कबाड़ में जुगाड़ व सीमित तथा घर में उपलब्ध संसाधनों(घास-पूस,लकड़ी,विभिन्न सब्जियों, रंगोली,पेंसिल,चावल,गेहूँ आटा)से तिरंगा बनाकर वाहवाही बटोरी,इस कार्यक्रम के संयोजक सुन्दर लाल डडसेना ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को
आयोजित किये जाते हैं,जिसमें बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ ही साथ बौद्धिक पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगीता पंडा (विज्ञान शिक्षिका) ने कहा कि ये कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति की भावना व राष्ट्र ध्वज तिरंगे के प्रति समझ व सम्मान विकसित करने के उद्देश्य से किया गया था।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक द्वय उजल सिंह सिदार,राधेश्याम बरिहा के साथ डिग्रीलाल नायक,बसंत साहू,मनीषा कुर्रे,संगीता पंडा, पार्वती पटेल,परवीन बानो,वेदमती चौहान,मलय बसंत साहू व सुंदर लाल डडसेना ऑनलाइन जुड़े व कार्यक्रम को सफल बनाया।