खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टाउनशिप में आ रहे मटमैला और गंदे पानी का मामला पहुंचा हाईकोर्ट , High court reached the issue of dirty and dirty water coming in the township

सौरभ दत्ता ने हाई कोर्ट में किया जनहित याचिका दायर
भिलाई। टाउनशिप क्षेत्र में बीते करीब 6 माह से आ रहा गंदा पानी को साफ करने और शुद्ध करने की मांग को लेकर लगातार विधायक देवेन्द्र यादव से लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन करने और कलेक्टर के आदेश की भी बार बार  बीएसपी प्रबंधन द्वारा अवहेलना कर इस ओर ध्यान नही पर भिलाई के पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दिया।  अब इस गंभीर मुद्दे पर हाईकोर्ट फैसला करेगी।
ज्ञातव्य हो कि भिलाई में बीते करीब 6 माह से गंदा पानी की सप्लाई हो रही है। टाउनशिप में रहने वाले लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों ने गंदे पानी की सप्लाई को लेकर कई बार बीएसपी प्रबंधन से शिकायत भी कर चुके है। लेकिन बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं हो रहा इसके कारण मजबूर होकर जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर करना पड़ा।
हाईकोर्ट को जानकारी दी गई है कि टाउनशिप में शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की है। पानी प्रमुख जनहित का मुद्दा है। बावजूद इसके करीब 6 माह से शहर में गंदा मटमैला पानी सप्लाई कर रहे है। बीएसपी की यह संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वे लोगों को शुद्ध पानी जल्द समस्या का समाधान करे। लेकिन बीएसपी प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है।
जिम्मेदारी तय कर आरोपियों को सख्त सजा की मांग-साथ ही अब तक जो गंदा पानी सप्लाई किया गया है। इसके जिम्मेदार कौन है। बीएसपी के अधिकारी, वाटर रिसोर्ट डिपार्टमेंट, ठेकेदार एजेंसी की जिम्मेदारी तय की जाए और लापरवाही बरतने वालों पर हाईकोर्ट  फैसला ले और दोषियों पर सख्त से सख्त सजा सुनाएं।
हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग
हाईकोर्ट से मांग की गई है कि हाई कोर्ट मामले को संज्ञान में ले और क्यो इतने माह से लोगों को गंदा पानी पीने पर मजबूर किया जा रहा है। इसकी जांच कराएं को बीएसपी से पूरी रिपोर्ट ले।  फिल्टर प्लांट में क्या समस्या आ रही। पानी के सभी मानक की जांच की जाए। फिल्टर प्लांट में कोई समस्या है तो इसका पूरा सांधरण किया जाए। फिल्टर प्लान्ट का बीएसपी शुरू से काम करे।

Related Articles

Back to top button