देश दुनिया

PM Modi आज देश के 4 लाख लोगों को देंगे 1625 करोड़ रुपये, जानें किसे मिलेगा फायदा?PM Modi will give Rs 1625 crore to 4 lakh people of the country today, know who will get the benefit?

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Govt) ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने और आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठाएं हैं. इसके साथ ही कई सरकारी योजनाएं भी शुरू की हैं, जिसके साथ जुड़कर देश की महिलाएं सशक्त हो रही हैं. पीएम मोदी (PM modi) आज देश के करीब 4 लाख स्वयं-सहायता समूहों (women Self Help Group (SHG)) की महिला सदस्यों के लिए 1625 करोड़ रुपये का फंड जारी करेंगे. इस दौरान पीएम ‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद’ (Atmanirbhar Narishakti se Samvad) कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

आपको बता दें आाज दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी इन महिलाओं के खाते में ये पैसा डालेंगे. कोरोना काल में देश की महिलाओं ने मास्क सैनेटाइजर से लेकर किचन में काम करके जरूरतमंदों की मदद की है. इसके जरिए उन्होंने अपने घर के लिए भी काफी मदद की है.

जारी करेंगे 1625 करोड़ रुपये का फंड
मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (Ministry of Food Processing Industries) ने बताया कि पीएम मोदी चार लाख स्वयं-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपये की नई सहायता राशि भी जारी करेंगे. इसके अलावा वे PMFME (Pradhan Mantri Formalisation of Micro food processing Enterprises) के तहत आने वाले 7,500 स्वयं-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपये की आरंभिक धनराशि भी जारी करेंगे.

12.30 होगा कार्यक्रम
इसके अलावा इसी मिशन के तहत 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करेंगे. बता दें यह कार्यक्रम 12.30 बजे शुरू होगा. इसको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से बातचीत करेंगे.

PMO के मुताबिक, इस कार्यक्रम के जरिए देशभर की महिला एसएचजी सदस्यों की सफलता और उनके सशक्तिकरण के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही उनकी सफलता की कहानियों का संकलन भी किया जाएगा.

 

 

 

Related Articles

Back to top button