अगासदिया ने रावघाट के योद्धा विनोद चावड़ा को दी श्रद्धांजलि Agasadiya pays tribute to Vinod Chavda, the warrior of Rawghat
दुर्ग/ प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं विभिन्न सम्मानों से विभूषित समाजसेवी विनोद चावड़ा का निधन 9 अगस्त को हो गया । उन्हें अगासदिया परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष डॉ. परदेशीराम वर्मा ने कहा कि विनोद चावड़ा संघर्ष करते हुए सफल अधिवक्ता बने। समाजवादी विचारधारा से जुड़े विनोद ने सदैव प्रतिभाशाली लोगों को सम्मान दिया। उन्हें 2008 में अगासदिया चंदूलाल चंदाकर सम्मान भूपेश बघेल एवं संत पवन दीवान ने दिया। रावघाट को बचाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास की सफलता के कारण उन्हें रावघाट का योद्धा कहा जाता था । उन्हें 2020 में बैरिस्टर छेदीलाल राज्य सम्मान दिया गया। वे सिद्धांतनिष्ट छत्तीसगढ़ सेवक एवं विनम्र सामाजिक कार्यकश्र्रा थे। नारायण चंद्राकर ने बताया कि वे विनोद के साथ साईंस कॉलेज में सहपाठी थे। विनोद सदा सहायता करने वाले मित्र थे। श्रद्धांजलि सभा में महेश वर्मा, राजेन्द्र साहू, अंतराम साहेब, मनहरन साहू एवं अगासदिया परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे ।