Uncategorized

*नवागढ़-नांदघाट क्षेत्र में अवैध व झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही से ज़िले में हड़कम्प*

*(कोरोनाकाल के बाद विभागीय कार्यवाही को लेकर जिलेभर में चर्चे का बाजार गर्म, कोई सराह रहा तो समझ रहा नागवार)*

*बेमेतरा:-* ज़िला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र सम्बद्ध नवागढ़-नांदघाट विकासखंड क्षेत्र में इन दिनों विभाग का जबरदस्त कार्यवाही अभियान चल रहा है। जिसके तहत नवागढ़-नांदघाट क्षेत्र में अवैध एवं बगैर डिग्री के चिकित्सकीय कार्य कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों एवं उनके क्लीनिकों पर छापेमारी आये दिन जिलेवासियों के चर्चे का विषय बन गयी है। वही ताज़ा हालात एवं परिस्थितियों में देखे तो ज़िलाक्षेत्र कोरोनाकाल के भीषण दौर से गुजरा है।जिस दौरान जिलेभर के अनेकों झोलाछाप अपंजीकृत चिकित्सकों ने प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर विभागीय आदेश दरकिनार कर कोरोना महामारी को दावत देने का कार्य किया था। वही अनेको बगैर डिग्रीधारी डॉक्टरों ने सन्कट में प्रशासन को अप्रत्यक्ष रूप से मदद की थी। वही इसके पूर्व की स्थिति देखा जाए तो विभागीय अफ़सर सालभर कुंभकर्ण की नींद में सोए रहते है और सीजन में एकाएक ड्यूटू व सेवा की याद आती है तो खानापूर्ति के लालच में औपचारिक कार्यवाही को अंजाम देने लगते है। इसी तरह के अनेको चर्चा इन दिनों ज़िलाक्षेत्र में आम नागरिकों के बीच चल रहा है। जिसमें विभागीय कार्यवाही को कोई अच्छा एवं सकारात्मक बता रहा है तो कोई इसे कोरोना काल के दूतों पर ज़्यादाती। जबकि एक आंकड़ा देखा जाए तो जिलेभर में लगभग 1000 से 1500 अवैध व झोलाछाप अपंजीकृत डॉक्टर क्षेत्र में सक्रिय है। जो गैरकानूनी रूप से क्लिनिको अथवा उपचारी झोला लेकर गांव गांव घूम रहे है। जिसकी जानकारी जिम्मेदार विभाग के ज़िला एवं विकासखंड को होने के बावजूद बेखबर बनकर मौन साधे हुए है। जिसके सीजनेबल कार्यवाही को आमजनमानस द्वारा विभाग को लाखो रूपये का सालाना टर्नओवर बताया जा रहा है।आमलोगों की माने तो ज़िलेभर में झोलाछाप व बिना डिग्री व अनुभवी डॉक्टर के हौसले जबरदस्त बुलंदियों पर है, जिसमे विभागीय अफसरो की मेहरबानी है।वही इसके अलावा ज़िलाक्षेत्र में सिर्फ नवागढ़-नांदघाट क्षेत्र में विभागीय कार्यवाही होना एवं जिला के अन्य साजा, बेरला व बेमेतरा में न होना अनेक तरह के आशंकाओं को जन्म दे रहा है। जिसको लेकर ज़िले में शासन-प्रशासन के प्रति गलत एवं नकारात्मक अवधारणा पैदा हो रही है, जो बड़ा गम्भीर है।

Related Articles

Back to top button