गौठान के सामने चखना सेंटर चलाने वाले छह दुकानदारों को नोटिस जारी,
गौठान के सामने चखना सेंटर चलाने वाले छह दुकानदारों को नोटिस जारी,
चखना ठेलों के संचालन को कराया गया बंद,
कलेक्टर के निर्देश पर चखना ठेलों को हटाने की त्वरित कार्रवाई,
जांजगीर-चांपा – कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर ग्राम पंचायत खोखरा के आदर्श गौठान के सामने चखना सेंटर चलाने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायत खोखरा के आदर्श गौठान के सामने शासकीय भूमि पर अवैधानिक तरीके से संचालित 6 चखना दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है ।
आज इन दुकानदारों को समझाइस देकर बंद करवाया गया।
कलेक्टर ने मीडिया में प्रकाशित खबर पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन दुकानों को हटाने के लिए संबंधित सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। एस डी एम ने बताया कि नोटिस तामिली के बाद तत्काल कार्रवाई करते अवैधानिक तरीके से संचालित दुकानों (चखना ठेलों) को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।