विश्व स्तनपान सप्ताह‘‘ के अवसर पर नर्सिंग छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रमWorld Breastfeeding Day celebrated Awareness program by nursing students on the occasion of “World Breastfeeding Week”
विश्व स्तनपान सप्ताह‘‘ के अवसर पर नर्सिंग छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
कवर्धा, 07 अगस्त 2021। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्राओं द्वारा एक दिवसीय पीयर लर्निंग वेबिनार का आयोजन ओ.बी.जी. नर्सिंग विभाग द्वारा 6 अगस्त को किया गया। जिसका विषय इस वर्ष एक साझा जिम्मेदारी स्तनपान की रक्षा करना पर रखा गया। छात्राओ द्वारा स्तनपान के महत्व, माता तथा शिशु को होने वाले लाभ, स्तनपान के प्रकार, तकनीक एवं तरीके तथा कोविड-19 संक्रमण के दौर मे स्तनपान कराने मे सावधानियां एवं दुध निकालने तथा जमा करने के सही तरिके एवं दान करने तथा स्तानपान मे होने वाली कठिनाइयों एवं उनके समाधान के विषय मे जानकारी दी गई।
वेबिनार की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती भुनेश्वरी दास के द्वारा बताया गया कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का दूध पिलाना चाहिए व छः माह तक केवल मां का दूध बच्चे को पिलाने से उसकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। लेटकर बच्चे को पेट से चिपकाकर दूध पिलाने से मां के शरीर की गर्मी बच्चे को मिलती है। और वह सही तरह से दूध पी पाता है। उक्त कार्यक्रम की सह-अध्यक्ष सह प्राध्यापक, ओ.बी.जी. विभागाध्यक्ष एवं एस.एन.ए. एडवाइजर श्रीमती शीजा एवं सहा. प्राध्यापक श्रीमती पुनम इक्का तथा कार्यक्रम के सचिव प्रदर्शक श्रीमती अमृता हियाल, श्रीमती मयूरी सेम्यूल, श्रीमती किरण नायक एवं श्रीमती पुर्णीमा देवांगन थे तथा उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय मे कार्यरत् सभी नर्सिंग शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया।