छत्तीसगढ़

मंत्री श्री अकबर ने वरिष्ठों नागरिकों से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जानाCabinet Minister Mr. Mohammad Akbar distributed a check of Rs.52 lakh to 13 distressed families. Minister Shri Akbar met senior citizens and inquired about their well being

मंत्री श्री अकबर ने वरिष्ठों नागरिकों से भेंट मुलाकात कर हाल चाल जाना

कवर्धा, 05 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज गुरुवार को अपने विधानसभा के प्रवास के दौरान ग्राम इंदौरी में श्री भोलाराम चंद्रवंशी, ग्राम नेवारीगुड़ा में श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, ग्राम चिल्फी में श्री खुर्शीद, कवर्धा के सराफा लाईन में श्री दिनेश जैन, आनंद विहार कालोनी में श्री नरायण तिवारी, राम नगर कवर्धा में श्री मोहन अग्रवाल, सहसपुर लोहारा में श्री गोपीचंद मेश्राम और श्री धीरेन्द्र दुबे के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट मुलाकत की। इस अवसर पर इस अवसर पर श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्री पीताम्बर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, श्री सनत जयसवाल, श्री दीपक मागरे, श्री मनमोहन अवस्थी, श्री प्रमोद लुनिया, श्री लेखा राजपुत, श्री तुलसी पटेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button