खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

कवर्धा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब व मांस की दुकानों को बंद रखने का आह्वान, सर्व यादव समाज ने कबीरधाम कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जीवन यादव,कबीरधाम

कवर्धा। कबीरधाम जिले के यादव समाज के लोगों ने सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष माननीय रमेश यदु के निर्देशानुसार कबीरधाम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब व मांस की दुकानों को बंद रखने का आह्वान करते हुए जिला कलेक्टर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कवर्धा के यादव समाज और सर्व यादव समाज कवर्धा के पदाधिकारी भी पहुंचे यादव समाज का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें पूजा पाठ के साथ ही कई सार्वजनिक कार्यक्रम भी होते हैं जो कि सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरे हो इसके लिए इस दिन मांस मदिरा जैसे तामसिक चीजों की खरीद बिक्री बंद होनी चाहिए , जिससे कि लोग नशे की हालत में जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल न हो पाए और कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पवित्रता व आपसी सौहार्द के माहौल में हर्षोल्लास के साथ मानाया जा सके ।
जबकि कई अवसरों पर और महापुरुषों के दिवस पर मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखा जाता है उसी प्रकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी त्यौहार की पवित्रता व मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर मांस मदिरा की खरीद बिक्री रोकने मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखी जाए । इस अवसर पर सर्व यादव समाज जिलाध्यक्ष कबीरधाम एवं सर्व यादव समाज के पदाधिकारि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button