शास.उ मा शा अमोरा में शाला प्रवेश उत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़ा प्रारम्भ School entrance festival and cleanliness fortnight started in Sha.U Ma Sha Amora
शास.उ मा शा अमोरा में शाला प्रवेश उत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़ा प्रारम्भ
अजय शर्मा ब्यूरो
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा (अकलतरा) में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 2 अगस्त को राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चाम्पा के आदेशानुसार कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया।10वीं एवं 12वीं के 50% विद्यार्थियों को रोटेशन के अनुसार विद्यालय खोलने का आदेश प्राप्त हुआ है उक्त आदेश के परिपालन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा में शाला प्रवेशोत्सव फनेन्द्र मणि सिंह अध्यक्ष जन भागीदारी एवम विकास समिति एवं पंच सुरेंद्र लहरे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन हुआ। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य श्री आशीष मिश्र एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शाला प्रवेश उत्सव के दौरान सर्वप्रथम थर्मामीटर से उपस्थित छात्र_ छात्राओं की तापमान जांच तथा हाथों को सेनीटाइज कराया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन पुस्तक वितरण व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मास्क वितरण कर किया गया। सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने, साबुन से हाथ नियमित धोने, पढ़ाई करने, गृह कार्य करने आदि के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार व्यक्त संजय कुमार यादव
रा से यो कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया। अतिथियों के कर कमलों द्वारा छायादार, फलदार एवम औषधि युक्त पौधों ( नीम ,अमरुद,तुलसी) का रोपण स्कूल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं उपस्थित छात्र छात्राओं का योगदान रहा। साथ ही 1 अगस्त से प्रारंभ हो चुके स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रा से यो स्वयंसेवको द्वारा विद्यालय परिसर में गाजर घास उन्मूलन , महापुरूषों के छायाचित्र की साफ सफाई का कार्य किया गया इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े में सफाई के साथ वृहद टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करने का बीड़ा विद्यार्थियों ने उठाया ।