खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वृद्धाश्रम पुलगांव में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण Health checkup in old age home Pulgaon

दुर्ग/ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे के निर्देशन पर आज वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग में निवासरत  अंत: वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मलेरिया और डेंगू जांच किया गया एवं सभी  अंत:वासियों को सैनिटाइजर, मास्क, मच्छरदानी, दवाई और फल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्री डीपी ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण दुर्ग, कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग दुर्ग,  दीपक कुमार चापिरा प्रबंधक  वृद्धाश्रम पुलगांव तथा जिला मलेरिया कार्यालय दुर्ग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button