नियंत्रित करने में प्रशासन का छूट गया पसीना 24 घंटे तक चला चक्का जाम Administration missed to control the sweat, the wheel jam lasted for 24 hours
नियंत्रित करने में प्रशासन का छूट गया पसीना 24 घंटे तक चला चक्का जाम
अजय शर्मा संभाग प्रमुख ब्यूरो
जांजगीर चांपा वीरान गांव झाकहाडीह में आधिपत्य को लेकर जीवी दो पक्षों में हुए तकरार के बाद से चल रहे चक्का जाम 28 घंटे बाद उठा स्थिति नियंत्रण करने में प्रशासन के पसीने छूट गए तहसील मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर स्थित गांव के आधिपत्य को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष की स्थिति रही एक पक्ष द्वारा वीरान गांव स्थित भूमि में अपना नाम दर्ज होना बताया जा रहा है वही दूसरा पक्ष वीरान गांव की भूमि को आबादी मान रहा है जिसके चलते वहां विगत 7 माह से 50 से भी अधिक परिवार मकान एवं झोपड़ी तैयार कर निवास कर रहे थे जिसे गांव के घनश्याम चंद्रा श्यामलाल चंद्रा खेमलाल चंद्रा राजेंद्र चंद्रा टमकोर नारायण चंद्र के द्वारा 50 से 60 अन्य साथियों के साथ मिलकर केजव्हील ट्रैक्टर पर सवार झा कहा डीह में झोपड़ियों में निवास कर रहे महिलाओं को बेदखल कर मकान को नुकसान कर दिया गया प्रभावित परिवारों ने आक्रोशित होकर 2 अगस्त 12:00 बजे से जय जयपुर नंदेली के मध्य चक्का जाम कर दिया था जो 3 अगस्त 3:00 बजे तक चलता रहा अंततः एसडीएम शक्ति आईएएस रैना जमील की उपस्थिति में आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी तोड़फोड़ में लगे ट्रैक्टर की जब्ती एवं विवादित भूमि का अविलंब सीमांकन एवं वीरान गांव को अस्तित्व में लाने की मांग के साथ अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया।