Crimeछत्तीसगढ़

चिल्फ़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गाँजा 30 किलो ग्राम के साथ अंतरराज्यीय गाजा तस्कर हरियाणा व बिहार का आरोपी गिरफ्तार

कुल 03 लाख रुपये का गाजा एक रिक्शा नुमा मोटरसायकल 20 हजार रुपये का जप्त

फेरीवाले के शक्ल में मोटरसायकल को ई रिक्शा में परिवर्तितकर , कर रहे थे तस्करी

नशे के खिलाफ चिल्फी पुलिस का कार्यवाही लगातार जारी

कवर्धा। विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किये जाने हेतु मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया था । इसी दौरान बॉडर पर वाहनों कि सामान्य जांच कि जा रही रही थी । जांच दौरान रायपुर की तरफ से एक मोटरसायकल जिसका संरचना परिवर्तित कर रिक्शा के रूप में बनाया गया था । जिसमे दो लोग बैठे थे । रुकवाकर विधिसम्मत पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियों के द्वारा अपना नाम क्रमशः 1) राजेन्द्र पिता किशना राम झिमर साकिन सिरसल थाना पूंडरी जिला कैथल हरियाणा
2) राजकुमार पिता पुल्कित यादव उम्र 60 वर्ष गांव मनीगाछी मधुबनी दरभंगा बिहार बताया । व पूछताछ में फेरीवाले का व्यसाय करना बताकर बस्ती में घूम घूम कर प्लास्टिक के समान के बदले कबाड़ खरीदना बताया गया । जांच टीम के द्वारा दोनो व्यक्तियों से पृथक पृथक पूछताछ करने पर जवाब में विभिन्नता पाया जाने से पुनः पूरे वाहन को बारीकी से तलासी ली गई । वाहन तलासी दौरान रिक्शे के पूरे भाग में एक गुप्त चेम्बर मिला । जिसे लोहे के चादर से ढक कर नट बोल्ट से कसा गया था । जिसे खोल कर बने गुप्त चेम्बर में से 8 पैकेट जो खाखी रंग की टेप में लिप्टा था गांजा मिला । जिसका वजन 30 केजी जप्त किया गया । जप्त गांजा का रकम 03 लाख रुपये व मोडिफाइड मोटरसायकल की कीमत 20 हजार रुपये पाया गया । आरोपी का पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने मोटरसायकल को मोडिफाई करके बिशेष चेम्बर बनाकर उड़ीसा से हरियाणा ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पे भेजना बताये ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व सम्पूर्ण चिल्फी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Related Articles

Back to top button