सुंदर विहार कॉलोनी में सड़क पर किये गये अतिक्रमण को निगम ने ढहाया The corporation demolished the encroachment on the road in Sunder Vihar Colony
भिलाई/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में सुन्दर विहार कॉलोनी में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई। उत्कर्ष सोसायटी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को निगम की टीम द्वारा तोडफ़ोड़ कर सड़क से कब्जा हटाया। निगम क्षेत्र में कहीं भी अवैध कब्जा या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निर्देश दिए है।
जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र में वार्ड 16 में अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन को शिकायत मिलने पर निगम में गठित विशेष दस्ते एवं राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई! वार्ड 16 सुन्दर विहार कालोनी में एक सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। कॉलोनी के उत्कर्ष सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा उद्यान के पीछे सड़क खसरा नं. 1423 को घेरकर कार्यालय निर्माण किया गया है! निगम में गठित विशेष दस्ते के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरी तथा जोन 02 आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम ने बताया कि कार्यपालिक मजिस्टेट योगेन्द्र वर्मा एवं पुलिस बल की उपस्थिति में निगम की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए कार्यालय के भवन व अन्य निर्माण को जेसीबी के माध्यम से तोडफ़ोड़ कर कब्जा मुक्त कराया, ताकि सड़क पर आवागमन में कोई परेशानी न हो।