जांजगीर

कमिश्नर ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को जल्दी पूरा करने के दिए निर्देश,

जांजगीर-चांपा,-   बिलासपुर संभाग के कमिश्नर  संजय अलंग ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में कोविड-19, संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन  जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया।  उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्लांट निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करें। ताकि जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके।

      कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने अवगत कराया कि ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के तैयार होने से कोविड अस्पताल के 80 बेडों में  ऑक्सीजन सप्लाई प्रारंभ हो जाएगी। अभी इन सभी बेड में सिलेंडर के माध्यम से आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्लांट के चालू हो जाने के बाद इन ऑक्सीजन सिलेंडर को सीएचसी और पीएचसी  में शिफ्ट किए जाएंगे। इससे सीएचसी व पीएचसी में भी आक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय परिसर के समीप एसडीएम कार्यालय के लिए प्रस्तावित व्यापार एवं उद्योग केंद्र  भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button