कृषि मन्त्री रवींद्र चौबे ने विधानसभा में आश्वासन के बाद भी गलत जगह में चेक डैम निर्माण करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाही नहीं
80 एकड़ खेतो में भरा पानी, मुआवजा की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौप, अधिकारी को अपनी परेशानियों से कराया अवगत
छत्तीसगढ़ बेमेतरा, ब्लॉक के ग्राम जेवरी में गलत जगह पर चेक डैम के निर्माण से करीब 80 एकड़ धान के खेत में पानी भरने और क्षतिपूर्ति को लेकर किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा । किसान नेता ने कलेक्टर से फ़ोन में बात करके समस्या से अवगत कराया और बेमतरा कलेक्टर ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।योगाश तिवारी ने अधिकारी को बताया कि बीते साल प्रभावित किसानों की शिकायत के बावजूद अब तक उनकी समस्याके स्थाई समाधान नहीं हुआ है । परिणाम स्वरूप उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । बीते साल हुए नुकसान का मुआवजा आज तक नहीं मिला है । प्रभावित किसान कृषि विभाग व जिम्मेदारों से बार-बार गुहार लगाकर थक चुके हैं । इस साल भी खेतों में पानी भरने से किसानों को नुकसान का अंदेशा है । समस्या का निराकरण नहीं किसानोंं ने अपनी परेशानी से किसान नेता योगेश तिवारी को अवगत कराया । शुक्रवार को किसान नेता योगेश तिवारी केे नेतृत्व किसानों ने क्षतिपूर्ति और समस्या के निराकरण की मांंग को लेकर ज्ञापन सौंपा । किसानों ने बताया कि एडीएम दुर्गेश दुर्गेश वर्मा ने मौके पर अधिकारियों को भेजने और किसानों को जल्द क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया ।
मामला विधानसभा में उठने के बावजूद आज तक नही हुई ठोस कार्रवाई
किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि यह मामला विधानसभा में उठने के बावजूद आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है । इस बार भी हालात काफी खराब है । लगातार 6 दिनों से हो रही बारिश के कारण खेत लबालब हैं । धान के रोपा खराब हो रहे हैं । किसानों के अनुसार कृषि विभाग की ओर से बिना सर्वे गलत ढंग से चेक डैम का निर्माण किया गया । जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है । एक ओर जहां शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है, वहीं दूसरी ओर किसानों को इसका लाभ मिलने की बजाए नुकसान उठाना पड़ रहा है । 40 से अधिक प्रभावित किसान नुकसान की भरपाई के लिए गुहार लगा रहे हैं । आज के प्रमुख किसानों में मनोज यादव, अजय मिश्रा, राजू साहू निखिल जैन निकलेश फल्गु साहू रूपराम संतराम चिमन मनोज दुबे लाल साहू सुरेंद्र साहू अशोक साहू राजकुमार पीयूष शर्मा बलराम साहू बाबूराम शिवकुमार सोमनाथ साहू यादव राम जगदीश कुमार गौकरण साहू अमरेश साहू शैलेंद्र साहू नीलकंठ सिन्हा दामन साहू हीरालाल इतवारी उपस्थीत थे