छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत बम्हनीडीह का निरीक्षण -Inspection of Janpad Panchayat Bamhanidih –

जनपद पंचायत बम्हनीडीह का निरीक्षण –
कलेक्टर ने जनपद पंचायत बम्हनीडीह के निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री कुबेर सिंह से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन, खाद बीज की उपलब्धता, कोरोना संक्रमण, कांटेक्ट ट्रेसिंग, स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति और उनका निरीक्षण, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली
विकासखंड में मनरेगा के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने 100 दिन का रोजगार मुहैया कराए गए मजदूरों की संख्या, कार्यों की स्थिति एवं प्रगति, नियोजित मजदूरों की संख्या, मजदूरी भुगतान, मस्टर रोल, कार्यों की गुणवत्ता जांच, पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें इन योजनाओं के सकारात्मक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्य और योजनाओं की सकारात्मक क्रियान्वयन के लिए सीईओ जनपद पंचायत, कृषि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों के साथ संयुक्त दौरा करने कहा।
पोड़ीशंकर में कोविड-19 मरीज मिलने की जानकारी पर कलेक्टर ने वहां घोषित कंटेनमेंट जोन में आवाजाही और अन्य लोगों का संपर्क रोकने प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में एक समिति गठित करने और निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण –
कलेक्टर ने बम्हनीडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीवास से दवा की उपलब्धता, ओपीडी मरीजों, कोविड की दवा की उपलब्धता और चिकित्सा स्टाफ की जानकारी ली। कलेक्टर ने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीजों को वितरित दवा का रिकॉर्ड संधारित करने कहा। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए बीएमओ डॉ श्रीवास को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम श्री सुभाष राज सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
अजय शर्मा ब्यूरो

Related Articles

Back to top button