खास खबरछत्तीसगढ़

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 55 वर्षीय वृद्ध को 24 घण्टे के भीतर चिरमिरी पुलिस ने पकड़ा

कोरिया-    प्रार्थीया थाना चिरमिरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16.07.2021 को अपनी 4 वर्ष की नाबालिक बच्ची को अपने नानी सास के घर में छोड़कर करीब 12:00 बजे सोसाइटी चावल लेने गई थी चावल लेकर घर वापस आई तो उसी समय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 55 वर्षीय वृद्ध को 24 घण्टे के भीतर चिरमिरी पुलिस ने पकड़ा उसकी लड़की खुला बदन कपड़ा को हाथ में लेकर घर आई जिसे प्रार्थीया यह सोच कर कि खेलते समय निकाली होगी कपड़ा पहना दी थी दिनांक 26.07.2021 को बच्चे अपने मां को दर्द के बारे में बताई। नाबालिग लड़की ने बताया कि नानी अम्मा के यहां गई थी तब नानी अम्मा के यहां रहने वाला डोकरा उसके साथ गलत काम किया है। प्रार्थना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/2021धारा 376 क, ख भा0द0वि0 व पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 दर्ज कर तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरिया को दी गई| श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में आरोपी गुमान सिंह पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद जाति गोड़ उम्र 55 वर्ष निवासी टिकरापारा बड़ी बाजार चिरमिरी को दिनांक 28.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी सिंह आरक्षक यशवंत सिंह दिनेश उइके की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button