*मौसम ने लगाई बरसात की ऐसी झड़ी कि दफ्तरों से अधिकारियों-कर्मचारियों का रहना पड़ा नदारद, आवागमन ठप्प, जनजीवन अस्त-व्यस्त*
*(जिलेभर में 72 घण्टों की लगातार बारिश से नदी-नाले में पानी उफान की ओर)*
*बेमेतरा/नवागढ़/साजा/बेरला:-* ज़िलाक्षेत्र के चारो विकासखंड क्षेत्र में बरसात की झड़ी खूब बरस रही है। लगातार 72 घण्टों की अनवरत बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लिहाजा शासकीय कामकाज एवं व्यापारिक कारोबार ठप्प होने के साथ तीन दिनों की लगातार बारिश से अधिकांश आवागमन बाधित हो गया है।आलम यह है कि सावन के महीने का यह बारिश ज़िला मुख्यालय से लगे निकटवर्ती इलाके से लेकर दूरस्थ इलाके तक इसी तरह का मौसम की स्थिति है।जबकि मौसम जानकारों एवं विशेषज्ञों द्वारा बताया जा रहा है कि आगामी एक-दो दी तक वर्षा की यही स्थिति रहने का अनुमान है।जिससे जिलेभर के समस्त वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे है।देखा जाए तो जिलेभर के अन्नदाता किसान से लेकर शासकीय कर्मचारी व कामकाजी लोगों के साथ आमजनता भी इसके मौसम के मिजाज के चिंतित व परेशान है।