कुष्ठमुक्त जिला बनाने मितानिने कर रही है घर घर सर्वे, Mitanine is doing house to house survey to make leprosy free district

शहरी स्लम बस्तियों में कुष्ठ प्रभावितों की पहचान करने मितानिनों ने 480 परिवारों में बांटे कार्ड
दुर्ग। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भिलाई शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में कुष्ठ प्रभावितों की पहचान के लिए आगाज-2021-22 के तहत आज से मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर कार्ड वितरण शुरु किया गया। परिवार संपर्क के दौरान शरीर में दाग, धब्बों व चर्मरोगों से संबधित कार्ड के चित्रों से पहचान करने के लिए परिवार के मुखिया को जानकारी दी गई। भिलाई नगर निगम के भिलाई तीन, खुर्सीपार, बापूनगरए, सुपेला, कांटेक्टर कॉलोनी, लक्षमी मार्केट, श्रीराम नगर व वैशाली नगर में मितानिनों द्वारा सर्वे किया गया। स्लम बस्तियों में आज 480 परिवारों से मितानिनों ने संपर्क कर कुष्ठ के पहचानए जांच व निदान के बारे में बताया ।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने बताया भिलाई शहरी क्षेत्र में कुष्ठ रोगी की खोज के लिए घर.घर सर्वे करने के लिए 400 शहरी मितानिनों को मितानिन ट्रेनरों के एरिया के आधार पर तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद हाई रिस्क एरिया के स्लम बस्तियों में निवासरत् 1.80 लाख परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। इस अभियान में समुदाय में रोग के संक्रमण को रोकने एवं नए कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों की पहचान के लिए परिवार के मुखिया को अभियान से जोड़ा जा रहा है। परिवार के मुखिया द्वारा ही प्रत्येक सदस्य के शरीर में दाग व धब्बों की पहचान कार्ड के माध्यम से की जा रही है। कुष्ठ मुक्त जिला बनाने के लिए जन भागीदारी से घर के मुखिया द्वारा ही घर के सभी सदस्यों की जांच कर रोगी की पहचान कराई जाएगी। इससे लोगों में कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता उत्पन्न होगी तथा जनभागीदारी से यह कुष्ठ उन्मूलन के लिए एक अभिनव प्रयास होगा।