छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में 25 मेगावॉट के स्टीम टर्बो जेनरेटर की कमिशनिंग गतिविधि उद्घाटित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सात मिलियन टन मॉडेक्स पैकेज के तहत 25 मेगावॉट के स्टीम टर्बो जेनरेटर, 4 मेगावॉट बैक पे्रशर टर्बो जेनरेटर, कूलिंग वाटर सिस्टम एवं पॉवर निकासी सिस्टम की स्थापना के लिए रुपये 180 करोड़ की लागत से पैकेज 11-01बी को मेसर्स त्रिवेणी इंजीनियरिंग एवं इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड को अवार्ड किया गया था। इनमें से 4 मेगावॉट बीपीटीजी, कूलिंग वाटर सिस्टम और पॉवर निकासी सिस्टम पहले ही पूरी हो चुकी थी और प्रचालन में है।

 

भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एव उपयोगिताएँ कमलेन्दु दास ने भगवान श्रीश्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ 25 मेगावॉट के स्टीम टर्बो जेनेरेटर के कमिशनिंग गतिविधि का उद्घाटन किया। समारोह में महाप्रबंधक मेकेनिकल अरविंद कुमार, महाप्रबंधक परियोजनाएँ-कोक एवं मिल्स बी के डे, महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक आर के गुप्ता, महाप्रबंधक पी के सरकार और महाप्रबंधक एस के मेहता उपस्थित रहे। इस दौरान पीबीएस-1, पीबीएस-2, पॉवर सिस्टम विभाग, ईटीएल, इन्स्ट्रूमेंटेशन, अग्निशमन सेवाएँ एवं परियोजनाएँ के विभिन्न अंचलों के वरिष्ठ उप महाप्रबंधकगण उपस्थित थे। विदित हो कि 20 दिनों की निर्धारित अवधि में इसकी कमिशनिंग गतिविधि को पूरा कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button